Banswara//बांसवाड़ा मांगे नहीं मांगने को लेकर नरेगा कार्मिको ने दिया मुख्य मंत्री के नाम विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

Banswara//अरथूना पंचायत समिति के नरेगा कार्मिको ने नियमित नहीं करने को लेकर ज्ञापन दिया
Banswara//ज्ञापन मे ग्रामीण विकास विभाग के नवसृजित पदो हेतु सेवा नियम जारी किये जायें ग्रामीण विकास विभाग एवं कार्मिक विभाग द्वारा अनुमोदन होने के पश्चात भी आज दिंनाक तक सेवा नियम जारी नहीं करने लोक विज्ञापन एंव योग्यता के कारण वंचित कार्मिको को शिथिलता दी जाने नरेगा योजना में कार्यरत कार्मिको जिन्होंने 31.मार्च 2025 को IAS पैटर्न के अनुसार पुर्व अनुभव एवं संविदा नियम में आने के बाद के अनुभव को जोडते हुए 3 वर्ष का अनुभव पुर्ण करने वाले कार्मिको के दस्तावेज सत्यापन कर नियमित नियुक्ति देने संविदा रूल्स 2022 के बिन्दु संख्या 20 के अनुसार स्क्रीनिंग कर नियमित नियुक्ति देने राज्य सरकार द्वारा महानरेगा में 9 वर्ष या उससे अधिक अनुभव रखने वाले कार्मिको को नियमित करने की मांग रखी है सरकार द्वारा उक्त मांगे नहीं पूरी करने पर 1 मई से सभी नरेगा कार्मिक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en