BANSWARA // बांसवाड़ा में मार्बल से भरा ट्रक पलटा, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

बांसवाड़ा सदर थाना क्षेत्र — शुक्रवार सुबह बांसवाड़ा जिले के कुपड़ा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। मार्बल से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में सवार 8 मजदूर ग्रेनाइट की भारी स्लैब्स के नीचे दब गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार में था। मोड़ पर संतुलन बिगड़ा और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। पल भर में मजदूरों की चीख-पुकार मच गई। गांव वालों ने दौड़कर तुरंत घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाया गया। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

3 मजदूरों ने तोड़ा दम, 5 का इलाज जारी जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायलों में से तीन की हालत गंभीर थी। इलाज के दौरान अनिल पुत्र हकरू, कैलाश पुत्र कालू और अजय पुत्र लक्ष्मण ने दम तोड़ दिया। बाकी पांच मजदूरों का इलाज जारी है। परिजन और गांववाले अस्पताल पहुंच चुके हैं, जहां मातम का माहौल है।

सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कराया और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। फिलहाल हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्राथमिक जांच में ट्रक के ब्रेक फेल होने या ओवरलोड होने की आशंका जताई जा रही है।
उप जिला प्रमुख विकास बामणिया भी मौके पर मौजूद उन्होंने बताया कि वो ट्रक के पीछे ही आ रहे थे। हादसे के बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BADI // भाजपा के रक्षाबंधन अभियान में पुलिसकर्मियों को बांधी राखी