BANSWARA // गढ़ी विधायक बोले– फर्जी पट्टों पर हो रही रजिस्ट्री, अफसर भू माफियाओं से मिले हुए

बांसवाड़ा के गढ़ी विधायक ने दो दिन पूर्व गढ़ी थाना में धरना प्रदर्शन तुल पकड़ रहा है। गढ़ी थाना अधिकारी ने जमीन विवाद मे पीड़ितों की सुनवाई नहीं करने को लेकर गढ़ी थाने में दिया था धरना। विधायक ने बताया की इस प्रकार के कई मामले होने के कारण आज अपने निवास पर जमीन संबंधी विवाद को लेकर जनसुनवाई रखी थी।

जिसमें नगर पालिका सहित आसपास के कई लोग अपने जमीन विवाद को लेकर यहाँ पहुंचे। विधायक ने उन सभी को उचित कार्रवाई करके न्याय दिलानी का भरोसा दिलाया। विधायक से पूछने पर बताया की परतापुर गढ़ी नगर पालिका में पूर्व सरपंचों के नाम पर भूमाफियाओं ने फर्जी पट्टे बना रखे हैं।
इन फर्जी पट्टों पर गढ़ी तहसीलदार भगवती लाल जैन भू माफियाओं की मिली भगत से रजिस्ट्रीया कर रहा है। विधायक ने कहा कि अगर बांसवाड़ा sp हर्षवर्धन अगरवाल ci रोहित के खिलाफ कारवाही करके यहाँ से नहीं हटाता है तो मे मुख्यमंत्री से मिलूंगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट