Alwar//अरावली विहार थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार और उनके साथियों पर थाने के अंदर ही जानलेवा हमला कर दिया

Alwar//अलवर से एक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां अरावली विहार थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार और उनके साथियों पर थाने के अंदर ही जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तीन आरोपियों का पर्दा पास कर किया गिरफ्तार
Alwar//घटना 12 अप्रैल की रात की है, जब नायब तहसीलदार अपने परिचितों नीरज शर्मा और संजय सैनी के साथ कटी घाटी से शहर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो ने उनकी गाड़ी को जानबूझकर ओवरटेक कर टक्कर मार दी। जब पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, तो आरोपी वहां भी नहीं रुके और थाने में घुसकर हमला कर दिया।अरावली विहार थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान निखिल प्रताप राजपूत, जहीर खान और सचिन शर्मा के रूप में की है। तीनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे और ओवरटेक को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा।तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en