ALWAR // अनिल यादव की पुण्यतिथि पर गौशाला को 11 लाख की एंबुलेंस समर्पित, वन मंत्री संजय शर्मा ने की आरती

अलवर सनातन गौ सेवा धाम के तत्वावधान में आज भवानी तोप स्थित गौशाला में अमर शहीद गौ सेवक अनिल यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर पर गौ सेवक एवं भामाशाह नितिन अग्रवाल द्वारा करीब 11 लाख रुपये मूल्य की गौ सेवा एंबुलेंस भेंट की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने एंबुलेंस और एक बछड़े की आरती कर गौ सेवकों को एंबुलेंस की चाबी सौंपी।
नितिन अग्रवाल ने बताया कि अनिल यादव ने अपने जीवन का अंतिम क्षण भी गौ रक्षा में समर्पित किया। वे गो तस्करों से 18 गायों को बचाकर अलवर लौटते समय हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। बता दे मंत्री संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने गौ सेवा धाम तक जाने वाले मार्ग को शीघ्र दुरुस्त कराने की बात कही।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
KUSHALGARH // कुशलगढ़ में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल