Jaipur// जयपुर पुलिस ने डमी भूखंड स्वामी बनकर पोश कॉलोनियो में प्लांट बेचने वाली गैंग के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार

जयपुर में सोडाला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डमी भूखंड स्वामी बनकर पोश कॉलोनियो में प्लांट बेचने वाली गैंग के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार, डमी भूखंड स्वामीयो से भूखंड बिकवाने वाले भूखंड माफियाओं के विरुद्ध जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण में विभिन्न थानों में दर्ज है अपराधिक प्रकरण, सोडाला थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा जाकर अभियुकतगण आरोपी अमित श्रीवास्तव,मालू राम, पंकज चौधरी की तलाश कर गिरफ्तार किया गया,
गिरफ्तार आरोपी भू माफिया अमित श्रीवास्तव व मालू राम, पंकज चौधरी ने राजधानी प्रोपर्टी वाले अशोक जैन की पत्नी किरण जैन के तौर पर फर्जी भूखंड स्वामीनी महिला पेश कर उससे भूखंड संख्या 96 पार्श्वनाथ कॉलोनी अजमेर रोड इलाका थाना श्याम नगर जयपुर को बेचान का इकरारनामा मेरे हक में मुझे 21 लाख रुपए हड़प लिए, जबकि वास्तविक किरण जैन ने भूखंड बैचान ही नहीं किया, भू माफिया को पकड़ने में अहम भूमिका कांस्टेबल देशराज की रहीं
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/