Rajasthan// जैसलमेर पहुंचीं निर्मला सीतारम , GST काउंसिल बैठक में भाग लेने

जैसलमेर में होने वाली 55वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में भाग लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को जैसलमेर पहुंची. जैसलमेर एयरपोर्ट पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया. इस दौरान जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी सुधीर चौधरी भी साथ थे.
एयरपोर्ट पहुँचने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सड़क मार्ग से सीधे होटल मेरियट पहुंची. जहां जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक होने वाली है. इस बैठक में भाग लेने के लिए कई राज्यों के वित्त मंत्री भी जैसलमेर पहुंच चुके हैं. मालूम हो कि राजस्थान में जीएसटी काउंसिल की बैठक दूसरी बार हो रही है. इससे पहले उदयपुर में यह बैठक एक बार हो चुकी है.
इससे पहले जीएसटी काउंसिल बैठक में भाग लेने के लिए स्वर्णनगरी पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जिसमें विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री और अन्य प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. उन्होंने इस बैठक को राजस्थान, विशेष रूप से जैसलमेर के लिए गर्व का विषय बताया.
दीया कुमारी ने कहा कि वह राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए जीएसटी संबंधी मुद्दों और सुझावों को बैठक में रखेंगी. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हुई गलतियों को सुधारने का काम डबल इंजन सरकार काम कर रही है.
राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संसद में नाटक कर रहे हैं और एक वरिष्ठ सांसद के साथ किए गए व्यवहार की कड़ी निंदा की.उन्होंने इसे गलत करार देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है.
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/