Jaipur// मॉर्निग वॉक करने सेन्ट्रल पार्क पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा आज सुबह मॉर्निग वॉक के सेन्ट्रल पार्क पहुंचे। इस दौरान सीएम ने सेन्ट्रल पार्क में वॉक करने आए अन्य लोगों से बात भी की।
सीएम ने कहा कि अगर हम सभी सुबह व्यायाम करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। मेरा लोगों से यही कहना है कि स्वस्थ रहिए, मस्त रहिए। आप किसी भी काम में हो। अगर आप सुबह-सुबह वॉक, योगा, प्रणायाम करते है तो आपका पूरे दिन में ताजगी रहती है। आपका काम में भी मन लगता है।
jaipur
इस मौके पर सीएम भजनलाल से ईआरसीपी पर भी सवाल किया। लेकिन सीएम ने कहा कि आप मस्त रहिए, स्वस्थ रहिए, आगे सारी चीजे आती चली जाएगी। दरअसल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर के दादिया से पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
jaipur
ईआरसीपी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का मुद्दा कांग्रेस सरकार ने उठाया था। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के अंतिम साल में ईआरसीपी परियोजना के लिए 9 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया था।
प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही बीजेपी सरकार ने संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना को लेकर मध्यप्रदेश के साथ एमओयू किया। जिसके पहले चरण का शिलान्यास कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे है।
https://www.chankyanewsindia.com/
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/