Rajasthan// शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान करीब 3 लाख 41 हज़ार घर बनाएगी केंद्र

जयपुर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया कि राजस्थान के गांवों में केंद्र सरकार 3 लाख 41 हज़ार से ज़्यादा घर बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान को बड़ा तोहफा दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा राजस्थान के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 लाख 41 हजार 620 मकान बनाए जाएंगे। राजस्थान लगातार आगे बढ़े, इसके लिए केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी की सरकार राजस्थान के विकास को रफ्तार देने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कृषि के ज़रिए राजस्थान को बदलने के लिए हमारी 6 सूत्री रणनीति है। पहला, उत्पादन बढ़ाना, दूसरा, लागत कम करना, तीसरा, उत्पादन का उचित दाम देना, चौथा, प्राकृतिक आपदाओं में किसानों की मदद करना, पांचवां, कृषि का विविधीकरण…भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना है, हमें प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना है। कृषि आज भी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// पहली वर्षगांठ पर मिलेगी जयपुर को बड़ी सौगात
Rajasthan// सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू राजस्थान में , माइनस में गया पारा