Rajasthan; देवली उनियारा में हुई हिंसा के 17 दिन बाद समरावता पंहुचे प्रहलाद गुंजल

tonk

Rajasthan//देवली उनियारा में हुई हिंसा के 17 दिन बाद समरावता पंहुचे प्रहलाद गुंजल

tonk
tonk
समरावता में पीड़ितों से मिलकर प्रहलाद गुंजल ने कहा - एक महिला मेरे सामने दहाड़े मारकर रोते हुए बोली मैं उस दिन घर में थी. मेरा बेटा घर पर सो रहा था. पुलिस ने घर के अंदर आकर हमारे साथ मारपीट की गांव में पुलिस की बर्बरता के निशान अब भी मौजूद हैं

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दिन टोंक की देवली उनियारा विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना और इसके बाद उनकी गिरफ्तारी से समरावता गांव में हिंसा फैली थी. इस हिंसा के 17 दिन बाद शनिवार को कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल समरावता पहुंचे. टोंक हिंसा के सबसे अहम किरदार रहे नरेश मीणा प्रहलाद गुंजल के करीबी हैं. ऐसे में शनिवार को जब प्रहलाद गुंजल समरावता पहुंचे तो बड़ी संख्या में नरेश मीणा के समर्थक भी उनके आस-पास दिखे.

समरावता में ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद प्रहलाद गुंजल ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए सरकार और कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बात करते हुए आगामी दिनों में पंच-पटेलों की महापंचायत बुलाकर समरावता के ग्रामीणों और पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार लोगों को न्याय दिलाने की बात कही.

 

गुंजल ने कहा कि लोगों ने घरों की छत से तालाब में कूद कर जान बचाई है. ग्रामीणों को अपनी मांग मनवाने के लिए मतदान का बहिष्कार करना पड़ा. क्या यह बहुत बड़ा अपराध हो गया था. लोकतंत्र में मतदान करना व न करना मतदाता का अपना अधिकार है. उन्होंने कहा बाद में भी सरकार ने ग्रामीणों की मांगों को उचित मानते हुए माना यदि समय रहते उनकी मांग सरकार द्वारा मान ली जाती तो शायद यह घटना ही नहीं घटती.

गुंजल ने कहा कि मैं शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष जी से बात करूंगा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए क्या कुछ किया जाए. जैसे भी दिशा निर्देश प्रदेश अध्यक्ष जी से मिलेंगे आगे की रणनीति तय करेंगे.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; अनीता हत्याकांड पर बेनीवाल के समर्थन में बीजेपी विधायक: विधायक बोले – कोई ना कोई जानकारी जरूर उनके पास होगी।

Rajasthan; दौसा में बीजेपी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने दिया बयान

Rajasthan; ऑनर किलिंग करने वाले पिता को अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई ; चाचा और मामा शामिल ; 10 आरोपियों को उम्रकैद;

Rajasthan; राजस्थान सरकारने नए साल से पहले किया बड़ा एलान ; सरकारी कर्मचारियोंक के लिए तोहफा

Rajasthan; कोटा में MP की नारकोटिक्स टीम पर हमला; डोडा तस्करों ने फुल स्पीड से दौड़ाई पिकअप, CBN गाड़ी को मार टक्कर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *