Rajasthan; कोटा में निर्माणाधीन टनल में हुआ बड़ा हादसा

kota

Rajasthan//कोटा जिले में मुकुंदरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए बन रही टनल में आधी रात को बड़ा हादसा हो गया. मलबा गिरने से उसमें चार मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया.

kota
kota

जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा शनिवार आधी रात को हुआ. उस समय वहां मजदूर काम में जुटे थे. अचानक टनल के ऊपरी हिस्से से मलबा गिरने लगा. यह मलबा इतनी तेजी से गिरा की देखते ही देखते चार मजदूर उसके नीचे दब गए. मलबा गिरते देखकर वहां मजदूरों में भगदड़ जैसे हालात हो गए. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले चारों मजदूर मलबे के नीचे दब चुके थे.

बाद में मजदूरों ने मलबे को हटाकर उसमें दबे अपने साथियों को बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ एनएचआई अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल मजदूरों को तत्काल मोड़क सीएचसी ले जाया गया. वहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया. तीन अन्य मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर कोटा रेफर कर दिया गया.

 

हादसे के कारणों को अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. प्रारंभिक तौर हादसे का कारण भूस्खलन को ही माना जा रहा है. एनएचआई के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. मृतक मजदूर का शव मोडक अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे के बाद टनल में मजदूर खौफ में आ गए.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://chankyanewsindia.com/

Rajasthan; देवली उनियारा में हुई हिंसा के 17 दिन बाद समरावता पंहुचे प्रहलाद गुंजल

Rajasthan; अनीता हत्याकांड पर बेनीवाल के समर्थन में बीजेपी विधायक: विधायक बोले – कोई ना कोई जानकारी जरूर उनके पास होगी।

Rajasthan; दौसा में बीजेपी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने दिया बयान

Rajasthan; ऑनर किलिंग करने वाले पिता को अदालत ने सजा-ए-मौत की सजा सुनाई ; चाचा और मामा शामिल ; 10 आरोपियों को उम्रकैद;

Rajasthan; राजस्थान सरकारने नए साल से पहले किया बड़ा एलान ; सरकारी कर्मचारियोंक के लिए तोहफा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *