Rajasthan//पूर्व राष्ट्रपति आज से 22 नवंबर तक जोधपुर यात्रा पर: राजस्थान हाईकोर्ट में करेंगे भ्रमण , कई कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज मंगलवार को जोधपुर आयेंगे। वे दोपहर 2.20 बजे जोधपुर पहुंचेंगे व दोपहर 3 बजे बालसमंद लेक पैलेस रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे।
बुधवार 20 नवंबर को शाम 5 से 7 बजे तक मयूर चौपासनी स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा शाम 7.35 बजे राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी का भ्रमण कर शाम 8.05 बजे राजस्थान हाईकोर्ट का भ्रमण करेंगे और रात्रि विश्राम के लिए बालसमंद लेक पैलेस आयेंगे।
वे 21 नवंबर को प्रातः 11.15 बजे निर्मल भंडारी के हैंडीक्राफ्ट शोरूम जाएंगे। इसके बाद वे उम्मेद भवन पैलेस जाएंगे। रामनाथ कोविंद शाम 5.30 बजे बालसमंद लेक पैलेस पहुंचेंगे। शाम 6.15 बजे मेहरानगढ़ किले के लिए जाकर रात्रि विश्राम के लिए बालसमंद लेक पैलेस लौटेंगे। पूर्व राष्ट्रपति शुक्रवार, 22 नवंबर को दोपहर 3 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश के पिता रोने लगे:हाथ जोड़े, तो लोग बोले- आप घबराए नहीं