Rajasthan; नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

rajasthan

Rajasthan// नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया बोले- इस घटना के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ था

rajasthan
rajasthan

टोंक जिले के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर राजस्थान में सियासत जारी है. कुछ लोग इस थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं. बीते दो दिन से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में नरेश मीणा की रिहाई की मांग के लिए लोग सड़क पर उतरे हैं. नरेश मीणा के इस थप्पड़ कांड के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ था.

किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि जिस दिन रात में हिंसा हुई थी. उसके दूसरे दिन सुबह मैं वहां पर गया था. मैं उस दौरान दौसा का चुनाव देख रहा था, इसलिए रोज रात को मैं वहां पहुंच जाता था. मैंने वहां पहुंचने के बाद नुकसान का जायजा लिया. अगले दिन ही मैंने उन लोगों को गृहमंत्री से मिला दिया. रविवार को मैंने एक गांव के प्रतिनिधिमंडल को भी मुख्यमंत्री से भी मिला दिया. वहां जो हुआ वह बिल्कुल उचित नहीं था. वह चुनाव आयोग के अधिकारी थे. उनका काम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना था. कानून को हाथ में लेना किसी भी तरह से उचित नहीं है.

rajasthan

नरेश मीणा समरावता गांव में 13 नवंबर को हुई आगजनी के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस ने शनिवार को आगजनी एक मामले में जेल से दोबारा गिरफ्तार रविवार को नरेश मीणा को कोर्ट में पेश किया था.

किरोड़ी लाल ने कहा, “मैं समरावता (घटना स्थल) घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ मानता हूं. कांग्रेस जातिगत झगड़ा करवाना चाहती थी. राजस्थान को अशांत करने की प्लानिंग थी. कांग्रेस पार्टी कुर्सी की इतनी भूखी है कि वह कैसे भी करके प्रदेश को अशांत करके सरकार को बेवजह परेशान करना चाहती है. इसलिए इस घटना के पीछे मैं तो पूरी तरह कांग्रेस का ही हाथ मानता हूं.

कांग्रेस के कारण ही एक शांत क्षेत्र अशांत हो गया. उनियारा कभी अशांत नहीं रहा. लोगों ने कभी अफसरों का ऐसा अपमान नहीं किया. नरेश ने कांग्रेस से टिकट मांगा था. इस पर कुछ कांग्रेस के लोगों ने उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने की सलाह दी. ऐसा लगता है कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने में कांग्रेस का हाथ है. इस प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61550278094304

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; धीरज गुर्जर के जूते मारकर काम करवाने के बयान से राजस्थान में सियासत गरमाई बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को जमकर घेरा

Rajasthan; एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश के पिता रोने लगे:हाथ जोड़े, तो लोग बोले- आप घबराए नहीं

Rajasthan; बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा बोले- समरावता गांव में जो कुछ हुआ वो समझ से बाहर ; पूरा मामला शक के दायरे में

Rajasthan; राजस्थान सरकार पहली वर्षगांठ से पहले 4 बड़े फैसले लेने की कर है तैयारी ; फ्री मोबाइल-राशन किट योजना हो सकती है बंद

Rajasthan; शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लगाया आरोप ; सिस्टम निजी कंपनी के हाथों में खेल रहा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *