Rajasthan; धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा – छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा, मैं हिंदुओं को जगाने आया हूं

Rajasthan//धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा – छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा, मैं हिंदुओं को जगाने आया हूं

rajasthan
rajasthan

राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में सालासार बालाजी धाम गौशाला और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 1394वीं रामकथा के आठवें दिन बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा स्थल पहुंचे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- हम प्राय: कम रो पाते है. हमारी आंखों में आंसू इसलिए नहीं आ पाते क्योंकि हमें कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाई पड़ता. बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द दिखाई पड़ता.

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में सालासार बालाजी धाम गौशाला और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 1394वीं रामकथा के आठवें दिन बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा स्थल पहुंचे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के जयकारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा- आज हमारे बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि हमें अपने नेत्राें से उन महापुरुष के दर्शन हो रहे है जो सिंह की तरह गर्जना करके सनातन धर्म के पताका को पूरे विश्व में लहरा रहे हैं.

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- हम प्राय: कम रो पाते है. हमारी आंखों में आंसू इसलिए नहीं आ पाते क्योंकि हमें कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाई पड़ता. बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द दिखाई पड़ता. नूंह, मेवात, बहराईच, मणिपुर की घटनाओं का दर्द दिखाई पड़ता. इसलिए हमारी आंखों में आंसूओं से ज्यादा उन धर्म विरोधीओं को बखेरने के लिए खून खौलता रहता है.

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566936786335

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan//थप्पड़ कांड के खिलाफ 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारियों ने किया पेन डाउन, सरकारी कामकाज ठप

Rajasthan//राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जारी है मतदान

Rajasthan; जयपुर में दो युवक SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग को लेकर युवा चढ़े पानी की टंकी पर

Rajasthan// मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में किया रोड शो; किरोड़ी ने किया डांस, फ्लाइंग किस दिया

Rajasthan; बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान परअशोक गहलोत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *