Rajasthan; सर्राफा व्यापारी के साथ हाईवे डकैती के 02 मुख्य आरोपी गिरफतार मुख्य आरोपियों पर था 10-10 हजार का ईनाम

baran

Rajasthan//सर्राफा व्यापारी के साथ हाईवे डकैती के 02 मुख्य आरोपी गिरफतार मुख्य आरोपियों पर था 10-10 हजार का ईनाम, 01 देशी कट्टा 04 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद

baran
baran

जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 17.10.2024 को अन्ता पलायथा एनएच-27 पर अन्ता के सर्राफा व्यापारी के साथ हुई पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात हुई थी जिसका शीघ्र खुलासा के सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व पुलिस उप अधीक्षक सोजी लाल मीणा वृताधिकारी वृत्त अन्ता के सुपरवीजन व थानाधिकारी अन्ता के नेतृत्त्व में गठित जिला विशेष टीम (DST) ने आरोपियों का खुलासा करते हुये प्रकरण के 02 मुख्य ईनामी आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण दिनांक 17.10.2024 कि फरियादी अजय कुमार सोनी ने थाना अन्ता पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मैं अन्ता का रहने वाला हूँ मेरी पलायथा में सोने चांदी के आभुषणो कि दुकान है। रोजाना में अन्ता से पलायथा जाता हूँ प्रतिदिन सांय काल अन्ता आता हूँ प्रतिदिन की तरह आज में दुकान बन्द करके सोने चांदी के आभुषण लेकर मोटरसाईकिल से अन्ता आ रहा था तभी सांयकाल 06.30 पीएम के करीब थोडा अधेरा होने पर तीन बाईक सवार बदमाशो ने मुझे बडे कुंआ वाला बाग के पास रोक लिया और मुझे पिस्टल दिखा कर डराया धमकाया व मेरे से सोना करीब 50 ग्राम व चांदी के आभुषण करीब 10 किलो बजनी, 3500 रूपये व मोबाईल लूट कर ले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना अन्ता पर मुकदमा 425/2024 दर्ज कर प्रकरण के अज्ञात मुल्जिमान की

 

तलाश पतारसी हेतु गहनता से अनुसधान शुरू किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये घटना स्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तथा वृत्ताधिकारी अन्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी अन्ता को वारदात का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने हेतु थानाधिकारी अन्ता के नेतृत्व में जिला विशेष टीम (DST) व थाने की टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। जिला विशेष टीम (DST) बारां द्वारा मौके से तकनीकी साक्ष्य जुटाये जाकर तकनीकी व आसूचना संकलन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये अनुसंधान व सुचना के आधार पर पलायथा पर पूर्व में 03 आरोपीगिरफ्तार किये जा चुके है। प्रकरण के मुख्य ईनामी अपराधी आबिद उर्फ काका, तथा सोएब उर्फ गमोरी निवासीगण कोटा को गिरफतार किया जाकर पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है। जिनसे लूट का माल बरामद किया जायेगा। अभियुक्तों से एक देशी कट्टा व 04 जिंदा कारतूस व एक धारदार चाकू बरामद किया जा चुका है। इन्होने पुछताछ में कोटा व अन्य जिलो में भी लूट की कई वारदातो को अन्जाम दिया है। गिरफ्तार मुल्जिमानो से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ की जा रही है। गिरफ्तार मुल्जिमान कोटा शहर के कई थानों में वांछित है तथा शोयब उर्फ गमोरी थाना दादाबाडी का एचएस भी है। गिरफतार दोनो मुल्जिमानों पर पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chanakyanewsindia.com/

Rajasthan; विधानसभा उपचुनाव में दौसा बनी हॉट सीट; प्रचार के लिए सीएम और पायलट की दूसरी बार होगी एंट्री

Rajasthan; विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा 8 नवंबर 2024 शुक्रवार को बारां शहर में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया “

Rajasthan; भीलवाड़ा में धीरेन्द्र शास्त्री ने श्रीनाथजी के मंगला की झांकी के दर्शन किए

Rajasthan; उपचुनाव में भाजपा मंत्री के बयान से गरमाई सियासत; बाबूलाल खराड़ी ने राजकुमार रोत पर साधा निशाना

Rajasthan; ग्राम पंचायत कवाई सालपुरा और जल विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है “

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *