Rajasthan//विधानसभा उपचुनाव में दौसा बनी हॉट सीट; प्रचार के लिए सीएम और पायलट की दूसरी बार होगी एंट्री; दौसा में रोड शो करेंगे भजनलाल,
प्रदेश की सात सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में दौसा हॉट सीट बनी हुई है। यहां भाजपा से कृषि मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा और कांग्रेस से सांसद मुरारीलाल मीणा के करीबी दीनदयाल
बैरवा चुनावी मैदान में हैं। पहली बार है कि एसटी और एससी के प्रत्याशी आमने-सामने होने से सामान्य व ओबीसी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियों का प्रचार कैंपेन भले ही तेजी से चल रहा हो,
लेकिन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सांसद मुरारीलाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होने की चर्चाएं चहुंओर बनी हुई हैं।
इसी बीच सियासी समीकरण साधने के लिए प्रचार अभियान में एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एंट्री होगी।
जानकारी के अनुसार रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो दौसा शहर के लालसोट रोड स्थित बरकत स्टैच्यू से रवाना होकर सब्जी मंडी के सामने से नया कटला होते हुए रेलवे स्टेशन से गांधी तिराहा पहुंचकर
सम्बोधित करेंगे।
माना जा रहा है कि क्षेत्र के सामान्य मतदाताओं को साधने में सीएम का दौरा अहम साबित हो सकता है। इससे पहले भी सीएम ने नामांकन सभा को संबोधित किया था। दूसरी ओर एआइसीसी महासचिव और पूर्व डिप्टी
सीएम सचिन पायलट भी 10 नवम्बर को दौसा क्षेत्र के दौरे पर आएंगे। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।
चुनाव प्रचार में सचिन पायलट की भी दूसरी बार एंट्री को जातीय समीकरण साधने से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे प्रचार के आखिरी वक्त में वोटर्स को लामबंद किया जा सके। इससे पहले भी पायलट ने पिछले दिनों
ही दौसा से रवाना होकर कुंडल व सैंथल क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया था।
दौसा सीट पर विधानसभा उपचुनाव को मंत्री किरोडीलाल मीणा स्वयं के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा से जोड़कर वोट मांगते देखे जा रहे हैं। हाल ही में भंडाना गांव में प्रचार के दौरान करोड़ी ने इसका जिक्र
कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की थी।
दूसरी सांसद मुरारीलाल मीणा भी उपचुनाव को इमेज का सवाल बताकर वोटर्स के साथ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में प्रयासरत हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि डीसी बैरवा को मैंने टिकट दिलाया, अब मेरी बात
खराब नहीं होनी चाहिए। यह चुनाव कांग्रेस की प्रतिष्ठा का चुनाव है। इसलिए भाजपा को सबक सिखाना होगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61568197989046
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.chanakyanewsindia.com/
Rajasthan; भीलवाड़ा में धीरेन्द्र शास्त्री ने श्रीनाथजी के मंगला की झांकी के दर्शन किए