SAWAI MADHOPUR // खण्डार के खारी बावड़ी परिसर में भजन संध्या में उमड़ी भीड़, मधुर भजनों से सराबोर हुआ माहौल

सवाई माधोपुर जिले के खण्डार कस्बे में गणेश महोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। खारी बावड़ी हनुमान जी परिसर में गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव के नवें दिन भजन संध्या का आयोजन हुआ। प्रतिदिन की तरह रात 8 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में इस बार विशेष आमंत्रित जयपुर की गायिका रितिका अग्रवाल और कनिका अग्रवाल बहनों ने अपनी मधुर आवाज़ में भजनों की प्रस्तुति दी।

भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा रानी, खाटू श्याम जी और गजानंद के भजनों से सजे इस संगीतमय माहौल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक पांडाल में भारी भीड़ जमी रही। गणेश सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समिति अध्यक्ष कैलाश मोदी ने बताया कि आगामी 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गजानंद की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो रामेश्वर धाम पहुंचकर विसर्जन के साथ सम्पन्न होगी। इसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BARAN // बारां में ऐतिहासिक डोल शोभायात्रा, 57 देव विमान और अखाड़ों का प्रदर्शन