BANSWARA // गढ़ी थाना क्षेत्र में जेसीबी चालक की बड़ी लापरवाही, बाइक सवार दंपती और मासूम बच्चा घायल

जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के वजवाना सड़क मार्ग पर चल रहे सड़क मरम्मत कार्य के दौरान एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन द्वारा उठाया गया सड़क का मलबा एक बाइक सवार पर उडेल दिया गया, जिससे बाइक सवार सहित एक महिला और एक छोटा बच्चा घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर कार्य करते समय जेसीबी चालक ने मलबा बाइक सवार पर उडेल दिया। बाइक पर एक पुरुष, एक महिला और एक छोटा बच्चा सवार थे। हादसे में बच्चा मलबे के नीचे दब गया, जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आईं है महिला और बाइक सवार युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं, मलबा गिराने वाली जेसीबी लेकर चालक मौके से फरार हो गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
दूसरी जेसीबी को स्थानीय लोगों ने रोककर घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन चालक ने कोई जवाब नहीं दिया। सबसे चिंताजनक बात यह है कि जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, वहां सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। न तो मार्ग पर कोई अवरोधक (बैरिकेट्स) लगाए गए हैं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड मौजूद था। यह सीधी प्रशासनिक और ठेकेदार की लापरवाही का मामला है।
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
BARAN // बारां पुलिस ने साइबर ठगों पर कसा शिकंजा, लाखों की ठगी का पैसा कराया वापस