ALWAR // विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, उमरैण पंचायत समिति में 265 बीएलओ को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण, दिल्ली से आएंगे मास्टर ट्रेनर

अलवर के उमरैण में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत गुरुवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की उमरैण पंचायत समिति में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बीएलओ को पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची सुधार, सत्यापन और तकनीकी संसाधनों के उपयोग की जानकारी देना है। प्रशिक्षण शिविर में बताया गया सभी बीएलओ आगामी दिनों में घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे करेंगे। और मतदाता सूची में नाम, पते या अन्य विवरणों की त्रुटियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप और बीएलओ ऐप की सहायता से ठीक करेंगे।
यह विशेष प्रशिक्षण 3, 4, 8, 9, 14 एवं 15 जुलाई को आयोजित होगा। कुल 265 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें चुनाव आयोग, दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्तियार चौधरी, अजय यादव, बादाम सैनी, अनिल यादव, महावीर प्रसाद, अजीत कुमार सहित कई अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह प्रजापति की रिपोर्ट