RAJSAMAND // सड़कें बनीं नदियां, फसलें प्रभावित, स्कूलों की छुट्टी से छात्रों में असमंजस

राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

समीप के मचिंद गांव में हालात और भी गंभीर रहे, जहां तेज बारिश से सड़क पर नदियों जैसा पानी बहने लगा। कई मार्ग बंद हो गए और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भर जाने से फसलें भी प्रभावित हुईं। भारी बारिश के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। लेकिन कई बच्चे पहले ही स्कूल पहुंच चुके थे, जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
नाथद्वारा से नरोत्तम पुरोहित की रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR // खण्डार में गणपति विसर्जन की तैयारियां पूरी, शोभायात्रा आज