SAWAI MADHOPUR // कल्याण धणी के जयकारों के साथ खण्डार से डिग्गी पैदल यात्रा रवाना

खण्डार कल्याण धणी के जयकारो के साथ खण्डार से डिग्गी श्रीजी महाराज को जाने वाले पैदल यात्री आज रवाना हुए। आपको बता दे की इससे पहले सभी यात्री शहर के मुख्य श्रीजी मन्दिर मे एकत्रित हुए जहाँ विद्वान पण्डितो द्वारा आमन्त्रित मुख्य अतिथियो की उपस्थिति एंव शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में ध्वज पूजन करवाया। उसके पश्चात आमन्त्रित अतिथियो का माल्यापर्ण कर व साफा बंधवाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

वही आमन्त्रित अतिथियो में शहर के पूर्व ट्रक यूनियन एवं कैमिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष तेजकरण त्रिवेदी भाजपा नेता दिनेश सिंहल पूर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला भाजपा मण्डल महामंत्री किशन विजय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामजीलाल गुर्जर कमलेश सोनी आदि उपस्थित रहे।
आपको बता दे ध्वज पूजन के साथ ही मुख्य अतिथियो ने झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया जो गाजे बाजे के साथ एवं कल्याण धणी के जयकारो के साथ नाचते गाते हुए प्रात 9 बजे रवाना हुई डिग्गी पैदल यात्रा संयोजक दीनदयाल सैन ने बताया की यात्रा 17 अगस्त से शुरू होकर 5 दिन तक चलेगी जो 21 अगस्त को सुबह डिग्गी पहुंच कर कल्याण धणी के ध्वज चढाने के साथ सम्पूर्ण होगी।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट