JAIPUR // जयपुर के सुभाष चौक थाना पुलिस की कार्रवाई, बिना लाइसेंस हुक्का पिलाने वाले आरोपी को पकड़ा

खबर जयपुर से है जहाँ जयपुर सुभाष चौक थाना पुलिस द्वारा हुक्का, तम्बाकू फ्लेशर बेचने व पिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बता दे की यह कार्रवाई सुभाष चौक थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में टीम गठित कर की गई, टीम द्वारा मकान नम्बर 3146 की प्रथम मंजिल पर ग्राहको को अलग-अलग फ्लेवर के हुक्का से धूम्रपान करवाया जा रहा था जिसके पास कोई लाईसेन्स नहीं होने पर टीम द्वारा आरोपी मोहम्मद सुफियान को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अलग-अलग फ्लेवर के तम्बाकू व हुक्का पिलाने के छः प्लास्टिक पाइप, एक कांच का हुक्का मय प्लास्टिक पाइप, पांच रबड़ प्लास्टिक हुक्का और चिलम जैसी सामग्री को जब्त किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK // अग्रवाल हॉस्पिटल टोंक में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित
JAIPUR // SOG ने पेपर लीक की टॉपर कविता लखेरा को किया गिरफ्तार