BIKANER // बीकानेर में डेंगू का खतरा बढ़ा: गीली मिट्टी में दो साल तक जिंदा रह सकते हैं डेंगू के अंडे, ADM सिटी की अध्यक्षता में हुई बैठक

बीकानेर में 25 जुलाई को ADM सिटी रमेश देव ने आमजन से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अपने घर के आसपास विभिन्न जगहों पर इकट्ठा हुए साफ पानी को खाली करें। ताकि डेंगू जैसी बीमारियों पर समय रहते काबू पाया जा सके। बारिश के दौरान कूलर में जमा हुए पानी, फ्रिज की ट्रे, छत के ऊपर रखे हुए पाळसिए इत्यादि को खाली करें और धूप में उन्हें 4-5 घंटे सूखने देें। ADM सिटी देव सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक की डॉ गुप्ता ने बताया डेंगू के अंडे गीली मिट्टी में 2 साल तक जिंदा रह सकते हैं।
लिहाजा घरों के अंदर रखे हुए गमलों को भी धूप में रख कर अच्छे से सूखने दें। एक दिन बाद उसमें पानी दें। डॉ गुप्ता ने बताया कि पिछले साल जिले में डेंगू के केस 221 आए थे। इस साल अब तक 50 केस दर्ज हुए हैं। डॉ गुप्ता ने बताया डेंगू की रोकथाम को लेकर ड्राई-डे मनाने का चलन बढ़ा है। कूलर के पानी, फ्रिज की ट्रे या पाळसिए को खाली करें तो उसके पानी को नाली में ना जाने दें। अगर इस पानी में डेंगू के अंडे हुए तो नाली में जाकर वे फिर से पनप सकते हैं। लिहाजा पानी को धूप लगने वाली जगह पर खाली करें। अतिरिक्त प्राचार्य डॉ रेखा आचार्य ने बताया डेंगू के अंडे पक्षियों के पानी पीने के लिए रखे गए पाळसिए में जमी काई के नीचे भी बड़ी संख्या में देखने को मिलते हैं। लिहाजा पाळसिए को खाली कर काई उतार कर उसे धूप लगाएं। बैठक में डॉ शिव शंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
\https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
PALI // बुथ लेवल अधिकारी लोकतंत्र की मजबूत कड़ी : जागिड
BANSWARA // सरदार पटेल सेना ने रखी 31 अक्टूबर को अवकाश की मांग