PALI // पाली में रातभर हुई बारिश से जलभराव, कलेक्टर और एसपी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

पाली जिले में रविवार देर रात 3 बजे से शुरू हुई बारिश का दौर लगातार जारी है।

वहीं पाली शहर में हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के साथ शहर का जायजा लिया और जलभराव व निकासी व्यवस्थाओ को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने मुख्य रूप से नयागांव रोड, रजत विहार, सुंदर नगर, बोमादड़ा तिराहा, पांचमौखा पुलिया, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, मंडियां रोड़ तथा पुनायता रोड स्थित शहर के मुख्य नालों की स्थिति का जायजा लिया मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान कहीं भी पानी ज्यादा समय तक जमा न रहने दें इसके लिए मौके पर संसाधन और कर्मचारी तत्पर रहें एवं जल भराव की स्थिति में जल्द से जल्द निकासी के लिए अलर्ट रहें।
वहीं एसपी चूनाराम जाट ने भी यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
पाली से नथाराम बोराणा रिपोर्ट