BIKANER// सौर ऊर्जा प्लेट लगाने के लिए खेजडियों पेड़ अवैध रूप से काटे गए

बीकानेर जिले के पूगल तहसील भानीपुरा गांव की रोई में अलफां न सोलर पावर प्लांट अप् रा वा सोलर पावर प्लांट द्वारा सौर ऊर्जा प्लेट लगाने के लिए राज्य वृक्ष खेजडियों के 415 हरे पेड़ अवैध रूप से काट दिया गया अवैध आरा कटर मशीनों से वन माफियाओं ने एक गैंग बनाकर रात्रि में एक राय होकर हथियारों से लेंस वन माफियाओं किया गैंग बनी हुई है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
जो की रात्रि में चार घंटा के भीतर भारी संख्या में खेजडियों को काटकर जंगल को वीरान कर दिया प्रत्येक खेजड़ी के अंदर जीव जंतु पक्षियों के घर घोसला बने हुए हैं जिनको उजाड़ दिया काफी घोंसलों के अंदर पक्षियों के अंडे भी टूटे हुए मिले हैं उनको वन विभाग के कर्मचारियों को दिखाया मौके का फोटो करवाया कि वन्य जीव अधिनियम सोलर कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जावे जीव जंतुओं का वन्य जीवों का आश्रय नष्ट किया हुआ है पानी के पॉइंट वन्य जीवों का नष्ट किया जा रहा है सरकार द्वारा प्रत्येक खेत में पानी के कुंड बने हुए हैं।

उनके पास किसानों द्वारा वन्य जीवों के लिए पानी के पॉइंट बने हुए हैं काफी संख्या में वहां वन्य जीव विचरण करते हैं भानीपुरा गांव के पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश है गांव के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंच गए थे बिशन सिंह भाटी ईश्वर राम मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि भानीपुरा ग्राम पंचायत शेर सिंह फौजी बलवीर सिंह भाटी दुर्ग सिंह भाटी अनूप सिंह विका सरवन सिंह भाटी भंवर सिंह ओम सिंह जेठाराम लखुसर श्री राम बिश्नोई पूर्व महानंद वन्य जीव प्रतिपालक प्रभु राम साहू मोहन नाथ लखुसर मोखराम बिश्नोई हल्का पटवारी मूल दान सिंह तहसीलदार पूगल पुलिस थाना पूगल वन विभाग 682 रेंज सभी मौके पर मौजूद रहे काटे गए राज्य वृक्ष खेजडियों की गणना की गई।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BIKANER// भानीपुरा के समस्त ग्रामवासी पर्यावरण प्रेमियों ने एकत्रित होता सोलर कंपनी के गेट के सामने धरने पर बैठ गए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर फोन बंद करके भाग गए ग्रामीणों ने पूरे सोलर को बंद करवा कर बाहर धरना प्रदर्शन किया गया जब तक राज्य वृक्ष खेजड़ी के काटने वाले वन माफिया को पड़कर पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी वन विभाग वन्यजीवों की हत्या जीव जंतु पक्षियों के घर घोसला नष्ट करने का मुकदमा दर्ज नहीं करेगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा काटी गई खेजडियों के जमीन के दो फोटो पर से खड़ी है।
उनकी गणना करवरकर नंबरिंग करें रजिस्टर मेंटेन किया जाए और कंपनी को नोटिस देकर पाई बंद करें इस खेजडियों को जड़ से नहीं उखाड़ जाए एक खेतड़ी के बदले 20 पेड़ लगाकर उनका पालन पोषण किया जाए और सोलर कंपनी के खिलाफ पुलिस थाना में तहसीलदार द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया जाए की 36 काम के पर्यावरण प्रेमियों की धार्मिक भावना आहत हुई है पूजनीय तुलसी माता राज्य वृक्ष खेजड़ी मरुस्थल राजस्थान का कल्प वृक्ष को काटने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई कर दंडित किया जावे मौके से काफी राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ों को काटकर परिवहन किया गया है चोरी का मुकदमा पुलिस थाना में दर्ज किया जावे जब तक इन खेजडियों को काटा है।
BIKANER// इसकी जगह प्रत्येक एक खेजड़ी के बदले 20 खेजड़ी लगाकर इतने बड़े पेड़ होने तक इस सोलर कंपनी का कार्य बंद किया जाएगा जब तक ₹9000 पेड़ उनके बदले लगाकर पालन पोषण करके बड़ा नहीं होगा तब तक प्लांट बंद रखा जाएगा राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग की घोर लापरवाही के कारण विकास के नाम पर बहुत बड़ा पर्यावरण का विनाश हो रहा है प्रकृति को नष्ट किया जा रहा है राज्य सरकार एक तरफ शाहिद मां अमृता देवी के नेतृत्व में 363 शहीदों के बलिदानों की कथा पाठ्यक्रम के रूप में स्कूलों में शामिल किया जा रहा है स्वागत योग्य है।
BIKANER// लेकिन दूसरी तरफ धरातल पर वास्तव में 363 नर नारियों ने अपने शीश कटवाए थे वह खेजड़ी आज बड़े ही संकट में है उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है आज आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय बीकानेर जिले में श्री डूंगरगढ़ पधारे हुए थे दूसरी तरफ खुलेआम 415 खेजडियों की हत्या की जा रही है प्रशासन मौन धारण किए बैठा है बड़े दुखी बात है पर्यावरण प्रेमियों मैं भारी आक्रोश है अब भानीपुरा करणी सर भटियां न लाखू सर बिरजू बराला छतरगढ़ सहित मिलकर के इस वन माफियाओं का पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सामना किया जाएगा रात्रि में पीछा करके इनका मुकाबला करेंगे सोलर कंपनियों की आड़ में कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है आखिरी कानून को हाथ में लेकर काम करना पड़ेगा लेकिन हर हाल में पर्यावरण को बचाना पड़ेगा।
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट