BHARATPUR // भरतपुर में तहसीलदार के व्यवहार को लेकर पटवार संघ ने उठाई हटाने की मांग, SDM भारती गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर में उच्चेन, पटवार संघ उच्चेन ने उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता को ज्ञापन सोपा। उच्चेन पटवार संघ ने उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता के माध्यम से जिला कलेक्टर कमल चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार के व्यवहार को असंवेदनशील एवं तानाशाही बताते हुए SDM को ज्ञापन सोपा।

ज्ञापन में पटवारी एवं गिरदावर ने ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार दिनेश यादव को हटाने की मांग की। पटवार संघ के अनुसार तहसीलदार के खिलाफ पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका था। जापान में बताया। तहसीलदार के साथ कार्य करना मुश्किल है किसी भी रिपोर्ट को मार्क करवाने के लिए।
महीने इंतजार करना पड़ता हैहेमेंद्र पटवारी, ओमवीर पटवारी, गोपेश पटवारी, मेघ सिंह पटवारी, केदार पटवारी, दिलीप पटवारी, रजनीवाला उपाध्यक्ष, पटवारी नीलम पटवारी राहुल पटवारी, निखिल पटवारी अध्यक्ष, रामकिशन गिरदावर, रविन्द्र गिरदावर, रामकेश मीणा गिरदावर, रामकेश गुर्जर गिरदावर, उमेश कटारा गिरदावर, भानु प्रताप गिरदावर मौके पर मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
TONK // बीसलपुर बांध में बढ़ा जलस्तर, टोंक में रुक-रुक कर बारिश