CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ जिले में झमाझम बारिश, बस्सी में सबसे अधिक 320 मिमी वर्षा दर्ज, जलाशयों में बढ़ी आवक

चित्तौड़गढ़ में 3 जुलाई को जिले में सक्रिय मानसून के चलते बीते 24 घंटों में अधिकांश क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई। जिससे जलाशयों में पानी की आवक में वृद्धि हुई है।

जल संसाधन विभाग द्वारा गुरुवार प्रातः 8 बजे तक जारी वर्षा रिपोर्ट के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटे में विभिन्न उपखंडों में वर्षा दर्ज की गई। बस्सी मे 320 मिमी (सबसे अधिक), गंगरार में 157 मिमी, बेगूं में 123 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 94 मिमी, राशमी में 53 मिमी, निंबाहेड़ा में 48 मिमी, भूपालसागर में 50 मिमी, भदेसर में 36 मिमी, कपासन में 34 मिमी, डूंगला में 23 मिमी भैंसरोड़गढ़ मे 18 मिमी एवं बड़ीसादड़ी में 17 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इसी प्रकार बस्सी बांध पर 307 मिमी, ओराई बांध पर 298 मिमी, गंभीरी बांध पर 58 मिमी, बड़गांव बांध पर 55 मिमी, भूपालसागर बांध पर 54 मिमी, कपासन बांध पर 52 मिमी, संदेसर बांध पर 50 मिमी, मातृकुंडिया बांध पर 34 मिमी एवं वागन बांध पर 16 मिमी (सबसे कम) वर्षा दर्ज की गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट