BIKANER // बीकानेर में सुजानदेसर स्कूल को मिले कम्प्यूटर, टेबल व प्रिंटर, विधायक जेठानंद व्यास ने वर्चुअल मोड से कहा – विद्यार्थियों को नहीं होने देंगे कमी

बीकानेर में 1 जुलाई को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा विद्यार्थी देश के भविष्य हैं। इन्हें पढ़ाई के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मिलें। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक व्यास ने मंगलवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुजानदेसर में विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर, टेबल, प्रिंटर सहित विभिन्न आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम से वर्चुअल मोड पर जुड़ते हुए संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। शिक्षकों द्वारा कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुर्गाशंकर व्यास थे। राज्य सरकार की पहल पर सरकारी स्कूलों की सुविधाओं में आमूलचूल सुधार हुआ है। विद्यार्थी इनका लाभ उठाएं और अच्छे भविष्य के लिए पूर्ण मनायोग से अध्ययन करें।
इस दौरान प्रेम गहलोत, प्रधानाचार्य दीपक मिश्रा, विनिता जैन प्रधानाचार्य, शिव कुमार गहलोत सहित एसडीएमसी सदस्य, विद्यालय स्टाफ, विद्यालय विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट