BIKANER // सरदार शहर में विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या

BIKANER

BIKANER // गौशाला बास वार्ड 45 में 26 वर्षीय पूनम की गला रेतकर हत्या, देवरों पर शक

BIKANER
BIKANER

सरदार शहर के गौशाला बास वार्ड 45 में आज़ रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां 26 वर्षीय विवाहिता पूनम पत्नी कपिल पांडिया की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे सास-ससुर मंदिर गए थे। घर पर पूनम के साथ उसके देवर हितेश (22) और ईशवर (14) मौजूद थे।

इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से पूनम पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। करीब 4:30 बजे जब सास-ससुर लौटे तो खून से लथपथ बहू का शव देख अवाक रह गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

https://x.com/rajsthan15735

मृतका के पिता विद्याधर पूरोहित निवासी डेंलवा तहसील श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट देकर देवर हितेश और ईश्वर पर हत्या का शक जताया है। वहीं मृतका के पति कपिल पांडीया हैदराबाद रहते हैं। बहरहाल पुलिस मृतका के देवर हितेश को पूछताछ के लिए लेकर गई है। वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

JAIPUR // जयपुर एस ओजी की बड़ी कार्रवाई, फर्जी चयनित वरिष्ठ अध्यापक को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *