JODHPUR // श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर में ध्वजा रोहण महोत्सव, आचार्य जयानंद सूरीश्वर की निश्रा में सम्पन्न हुआ आयोजन

जोधपुर में भोले बाबा आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज साहब की निश्रा में श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर का वार्षिक ध्वजा रोहण महोत्सव आयोजित हुआ। ध्वजा के कायमी लाभार्थी संघवी नरपत चंद, गणपत चंद, गौतम चंद, शांतिचंद सालेचा, परिवार द्वारा नंदनवन ग्रीन सोसायटी के पुष्पम निवास स्थान से गाजे बाजे के साथ नाचते हुए ध्वजा को मंदिर ले जाया गया।

पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आचार्य ने वाक्षक्षेप के साथ ध्वजा को अभिमंत्रित कर शांति सुनाई साथ ही पूजा एवं भक्ति साथ जयकारों की गूंज से ध्वजा शिखर पर चढ़ाई। समिति अध्यक्ष नरपतचंद सालेचा ने बताया 2005 में इस जैन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ था। ऐसा प्रतिष्ठा महोत्सव 50 साल में पहली बार आयोजित हुआ था। भोलेबाबा आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज को श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर समिति द्वारा कांबली बोहराई गई।
इस दौरान समिति अध्यक्ष नरपतचंद सालेचा, ट्रस्टी गणपत सालेचा, हरकचंद सालेचा, पुखराज चोपड़ा, पुखराज तातेड, राजेंद्र सालेचा, लिखमीचंद बागरेचा, पुखराज तातेड, शांतिचंद सालेचा, जुटमल बाफना, श्रीपाल मेहता, नितिन सालेचा, गौतमचंद गोलियों, पृथ्वीराज गोलेछा आदि उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
BIKANER // ADM ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की, प्रोग्रेस कम होने पर जताई नाराजगी
JODHPUR // तुषार कपूर और गुलशन ग्रोवर का जोधपुर में फिल्मी स्वागत