TONK // राधेश्याम धाकड़ ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की चर्चा, बलराम जयंती पर अवकाश घोषित करने का रखा प्रस्ताव

टोंक जिले के राधेश्याम धाकड़ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धाकड समाज ने शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण विकास – कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्री भारत – सरकार से वार्ता की।

उन्होंने बताया कि किसानो और धाकड़ समाज के आराध्य देव श्रीकृष्णभगवान के जेष्ठ भ्राता भगवान बलराम ( धारणीघर) की जयन्ती भादवा शुक्ल पक्ष षष्ठी को हर्षोल्लास के साथ देशभर मे मनाईं जाती है । उन्होंने इस दिवस पर अवकाश घोषित करवाने की चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन देते हुए इसके लिये हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BIKANER // बीकानेर अस्पताल में लापरवाही से मौत, परिवार ने कार्रवाई की मांग की