BIKANER // फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर होटल से पकड़ा गया

BIKANER

BIKANER // बीकानेर में खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर ठगी कर रहा था युवक, होटल से पुलिस ने पकड़ा

BIKANER
BIKANER

बीकानेर में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देने वाले एक फर्जी अफसर को कोटगेट थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला तब उजागर हुआ जब रावतसर, हनुमानगढ़ निवासी पवन कुमावत नामक युवक किराए की गाड़ी पर “भारत सरकार ऑन ड्यूटी” का टोकन लगाकर बीकानेर में धौंस दिखाता फिर रहा था।

BIKANER
BIKANER

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पवन बीते चार दिनों से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर किराए की गाड़ी में बिना भाड़ा चुकाए घूम रहा था। यही नहीं, उसने शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सामान और होटलों से खाना तक बिना पैसे दिए हड़प लिया। पुलिस को मिली गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोटगेट थाना पुलिस ने पवन कुमावत को मोती भवन होटल से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया वह खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था।

पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत सरकारी पद का फर्जी प्रतिरूपण करने, सरकारी प्रतीक का गलत इस्तेमाल करने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। कोटगेट पुलिस अब इस बात की तह में जा रही है कि कहीं आरोपी ने इसी तरह और भी ठगी की वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/reels/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट

ALWAR // दादर व महुआ खुर्द में अंत्योदय शिविर आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *