ALWAR // अलवर की ग्राम पंचायतों में अंत्योदय पखवाड़ा शिविर शुरू, 63 प्रकार के कार्यों का मौके पर निस्तारण

अलवर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को मालाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दादर और महुआ खुर्द में प्रशासनिक शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर की प्रभारी विकास अधिकारी राजबाला मीणा ने बताया कि इन शिविरों में 30 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिनके माध्यम से 63 प्रकार के कार्यों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।

शिविरों में मुख्य रूप से लंबित पत्थरगढ़ी व सीमाज्ञान प्रकरणों, नामांतरण, जमाबंदी अपडेट, आपसी सहमति से विभाजन, रास्तों से जुड़े विवाद, म्यूटेशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े प्रकरणों का समाधान किया जा रहा है। साथ ही नवीन पात्र परिवारों और सदस्यों के आवेदन भी लिए जा रहे हैं।
राजबाला मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान कई पात्र लोगों को पट्टे जारी किए गए हैं। वहीं, अतिक्रमण व स्वच्छता से जुड़ी शिकायतों पर संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। बता दे राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान 24 जून से 9 जुलाई तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जाएगा ताकि ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ मिल सके।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट