BARAN // बारां: डॉ. वैभव चावला हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा, दो सहकर्मियों ने रंजिश में रची साजिश

BARAN – राजस्थान के बारां जिले में डॉक्टर वैभव चावला की हत्या का सनसनीखेज़ खुलासा हुआ। CHC कोयला में पदस्थ डॉ. वैभव चावला की मौत कोई हादसा नहीं। उनके दो सहयोगियों की सोची-समझी साजिश थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार। 18 मई को कोटड़ी सूंडा गांव के पास पार्वती नदी के किनारे एक मोटरसाइकिल, कुछ कपड़े और मोबाइल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सदर थाना बारां के थानाधिकारी हीरालाल पूनिया मय जाप्ता मौके पर पहुँचे। जांच के दौरान नदी से एक शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान डॉ. वैभव चावला के रूप में हुई।
BARAN – बारां जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। जब पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की। सच्चाई कुछ और ही निकली। CCTV फुटेज साइबर सेल की तकनीकी मदद और स्थानीय पूछताछ के जरिए पुलिस इस नतीजे पर पहुँची कि यह कोई हादसा नहीं। बल्कि हत्या थी और हत्या करने वाले थे डॉ. चावला के ही दो सहकर्मी। नर्सिंग ऑफिसर अशोक वर्मा और हेल्थ सुपरवाइज़र शंकरलाल बैरवा, डॉ. चावला के साथ CHC कोयला में कार्यरत थे। दोनों ने मिलकर डॉ. चावला को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वजह थी ड्यूटी में लापरवाही के चलते डॉ. चावला द्वारा बार-बार कारण बताओ नोटिस देना और उपस्थिति में सख्ती।
17 मई को दोनों ने पहले डॉ. चावला को ठंडा पिलाने के बहाने रोका। फिर नहाने के बहाने पार्वती नदी के पास ले गए। वहां उन्हें शराब पिलाई गई। फिर पानी में डुबोकर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों पैदल जंगल के रास्ते से CHC लौट आए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अगले दिन डॉ. चावला के पिता को गुमराह करते रहे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ जारी है। बारां SP राजकुमार चौधरी ने कहा कि इस मामले में पुलिस की विशेष टीम और साइबर सेल की मदद से पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया गया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट