BANSWARA // हाइवे लूट गैंग का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दो नाबालिग डिटेन

BANSWARA

BANSWARA // बांसवाड़ा में पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश, 11 वारदातें कबूल, बाइक और चांदी का कड़ा जब्त

BANSWARA
BANSWARA

BANSWARA – बांसवाड़ा में सदर थाना पुलिस ने हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बाल अपचारियों को डिटेन किया गया है। इनके कब्जे से लूटी गई बाइक और चांदी का कड़ा जब्त किया। पूछताछ में आरोपी गिरफ्तार आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर 11 वारदातें करना स्वीकार किया है।

थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि 23 मई को चिड़ियावासा के शंकर ने रिपोर्ट दी थी कि उसके बेटे अजय से मोटर साइकिल और अन्य सामान मारपीट कर छीन लिया गया। रिपोर्ट के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में विश्राम पुत्र छगनलाल निचला घंटाला को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ कई लूटपाट की घटनाएं करना स्वीकार किया।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

पूछताछ में सामने आया कि गैंग ने मोटरसाइकिल चालकों और राहगीरों से मारपीट कर चांदी के कड़े, चैन, मोबाइल, नकदी और वाहन लूटे हैं। विश्राम और उसके साथी चिडियावासा, कूपड़ा, बड़गांव, सेनावासा, उदयपुर रोड, डूंगरपुर रोड आदि इलाकों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। एक बाल अपचारी कोतवाली क्षेत्र में दर्ज ने गैंगरेप के प्रकरण में भी वांछित है और पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि अन्य साथियो की गिरफ्तारी से और वारदाते खुलने कु संभवना है।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

PALI // राज्य में 8वीं बोर्ड का रिजल्ट 96.66% रहा, शिक्षा मंत्री ने किया जारी

JAIPUR // एसएमएस अस्पताल के बाहर जेबकतरे गिरफ्तार, चोरी की रकम बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *