chittorgarh//एक बार फिर सांवरिया सेठ मंदिर में बना चढ़ावे का नया कीर्तिमान

chittorgarh//एक बार फिर मेवाड़ का सांवरिया सेठ मंदिर श्रद्धालुओं की अपार आस्था का केंद्र बन गया | 26 अप्रैल को दान पात्र खोला गया था| जिसकी पांच चरण में गणना की गई , हर रोज चरणबद्ध तरीके से रूपयों की गिनती की गई , जो 1 मई शाम को पूरी हुई | 27 अप्रैल रविवार को गणना नहीं की गई थी |

chittorgarh//भंडार ,ऑनलाइन ,और मनीऑर्डर के जरिए कुल 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार 699 रुपए की राशि मंदिर को प्राप्त हुई| इन पांच चरणों में हुई गणना से कुल 22 करोड़ 06 लाख 8 हजार 761रुपए भंडार से नगद प्राप्त हुए| ऑनलाइन ट्रांसफर और मनी ऑर्डर के जरिए कुल 3 करोड़ 7 लाख 55 हजार 938 रुपए मंदिर को प्राप्त हुए| इस तरह अप्रैल महीने में कुल नगद और डिजिटल भेट मिलकर 25 करोड़ 13 लाख 64 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई |कई प्रकार की विदेशी मुद्रा व चेक भी प्राप्त हुए | इससे पहले एक महीने की सबसे ज्यादा राशि दिसंबर महीने में 23 करोड़ 19 लाख 8 हजार 764 रुपए के रूप में मिले थे | जबकि इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए
chittorgarh//सांवरिया सेठ के दरबार में इस बार भक्ति के साथ भारी मात्रा में सोना और चांदी अर्पित किया गया।इस बार चढ़ावे में नकदी के साथ-साथ सोने और चांदी का अभूतपूर्व संग्रह हुआ। मंदिर के भंडार से कुल 987 ग्राम सोना और गन 49 किलो 330 ग्राम चांदी प्राप्त हुई| वही भेंट कक्ष से 87 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 137 ग्राम 5 मिलीग्राम चांदी प्राप्त हुई| इस प्रकार कुल मिलाकर अप्रैल महीने में सांवलिया सेठ को चढ़ावे में 1074 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 95 किलो 467 ग्राम चांदी प्राप्त हुई| मंदिर परिसर में रूपयों की गिनती और सोना-चांदी का तोल प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता से हुआ। गणना में मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिव शंकर पारीक , द्वितीय नंदकिशोर टेलर, संस्थापक प्रभारी गहरीलाल धनगर , विशिष्ट निरीक्षक कालू लाल तेली, संपदा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी, संपदा सहायक श्रवन शर्मा , सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, सुरक्षा सहायक बिहारी लाल गुर्जर, ओसरा पुजारी भैरू दास वैष्णव , गजेंद्र गौड़ अकोला , आदि उपस्थित रहे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने अवैध खनन, भंडारण व परिवहन की रोकथाम के निर्देश दिए