CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सांस्कृतिक संध्या, विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य व नाटक से दिया जल बचाने का संदेश

चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में गुरुवार शाम वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में शहर के 14 विद्यालयों एवं स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, “केसरिया बालम” गीत, लोकनृत्य, जल संरक्षण पर लघु नाटक और “पेड़ बचाओ” विषय पर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथियों में भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, CDEO महावीर शर्मा, ADPC प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संचालन पारस टेलर ने किया। आयोजन ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने के साथ ही जल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी जगाई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
चित्तौड़गढ़ से सुनील तेली की रिपोर्ट