Tonk//टोक ।अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जल जीवन मिशन की जिले में प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

Tonk//उन्होंने कहा कि इस योजना में समयबद्ध कार्य योजना बनाकर कार्य करें, ताकि सरकार की मंशानुसार हर घर पीने का पानी पहुंच सके।
Tonk//इस दौरान एडीएम ने आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में पेयजल कनेक्शनों की समीक्षा की तथा इन संस्थानों में शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल एवं बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनोज सिंह को निर्देश दिए कि जिन गांवों में 80 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुके है उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए।जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिशन के तहत जिले के समस्त ग्रामों में शुद्ध पेयजल के लिए घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि अगले एक वर्ष में जल जीवन मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएं।
टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en