SPORTS // इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया का नेट प्रैक्टिस सेशन शुरू, आकाश दीप और अर्शदीप को मिल सकता है मौका

पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पांच विकेट से मिली हार के बाद खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में नेट सेशन किया।
बता दे की शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम ने लगातार तीन घंटे तक जमकर अभ्यास किया।

तीन घंटे से अधिक समय तक चले अभ्यास में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने हिस्सा नहीं लिया, हालांकि वह टीम के साथ ग्राउंड में आए थे। मोहम्मद सिराज ने केवल बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उन्होंने कोच सितांशु कोटक के साथ करीब 30 मिनट तक गेंद को छोड़ने, झुकने और खेलने की तकनीक पर काम किया।
प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह और आकाश दीप ने बल्ले और गेंद दोनों से लंबे समय तक अभ्यास किया। दोनों को मुख्य कोच गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ ने करीब से देखा। अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ अपनी रन-अप, बैक-फुट लैंडिंग और तकनीक को बेहतर करने पर खासा ध्यान दिया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
सूत्रों के मुताबिक दूसरे टेस्ट में आकाश दीप और अर्शदीप को मौका मिल सकता है। क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में आकाशदीप और अर्शदीप सिंह में से एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा के प्रैक्टिस न करने से ये भी संकेत मिलते हैं कि दोनों को मौका मिल सकता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
न्यूज़ डेस्क से अर्चना की रिपोर्ट
BOLLYWOOD // ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन