Chittorgarh//हनुमान जन्मोत्सव पर संतों के साथ गूंजा जय श्रीराम

Chittorgarh//कपासन | नगर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया |

Chittorgarh//दिगंबर संत श्री खुशाल भारती महाराज के नेतृत्व में राष्ट्रीय महाकाल सेना , खारी बावड़ी मंदिर सेवा समिति , सोमेश्वर महादेव भक्त मंडल, धार्मिक संगठनो और सर्व सनातन समाज समिति, के संयुक्त तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया | राष्ट्रीय महाकाल सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी घनश्याम बारेगामा ने बताया कि दो दिवसीय हनुमान महोत्सव के दौरान नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया | भक्तगणों ने हाथ में धर्म पताका लिए उद्घोष लगाते हुए नृत्य किया | इसी दौरान संत दिगंबर कुशल भारती, बडेश्वर के संत कमल गिरी , कृपाल भैरव भारती, शाहपुरा से संजय पुरी , गुनेरी गुफा के संत अशोक भारती, आकर्षक बग्गियों में सवार होकर पूरी शोभायात्रा में शामिल रहे |
Chittorgarh//स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने युवाओं के साथ तलवारबाजी कर अखाड़ा प्रदर्शन किया | जुलूस का जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया | शोभा यात्रा सोमेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर चुंगी नाका, उदयपुर रोड, पांचबत्ति चौराहा, बस स्टैंड, पंचमुखी बालाजी, शिवाजी चौक , कुम्हार मोहल्ला, लोड़कियां बाजार, से होते हुए खारी बावड़ी बालाजी संपन्न हुई | जहां संत श्री कुशाल भारती महाराज की ओर से हनुमान जी की विशेष आरती की गई | दो दिवसीय महोत्सव के दौरान 13 अप्रैल को पुराना बस स्टैंड चौक पर भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा | जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक धनराज जोशी, नीता नायक, सुमित सैनी, की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी | मनोज एंड रिया ग्रुप दिल्ली के द्वारा आकर्षक झांकीया बनाई जाएगी | सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए एडिशनल एसपी मुकेश सांखला, डिप्टी हरजी लाल यादव, थानाधिकारी रतन सिंह, चौकी प्रभारी जीतू गुर्जर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी |
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Banswara//बांसवाड़ा श्री पीताम्बरा आश्रम में हनुमान प्राकट्य महोत्सव पर श्री मारुति अर्चन महानुष्ठानBadi//हनुमान जन्मोत्सव पर इच्छापूर्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेवा कार्यक्रम – महिला जागृति के सहयोग से बंदर बाबा को अर्पित हुई भक्ति और सेवा