Jaipur//जयपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।

Jaipur//जेडीए शहर के सिरसी रोड इलाके में करीब ढाई किलोमीटर के एरिया में अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचा है। बुधवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है।जिन्हें पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गयाबता दे की यह कार्रवाई झारखंड मोड़ से 200 फीट बाईपास तक की जा रही है।
Jaipur//रिटायर्ड DG नवदीप सिंह के मकान का भी कुछ अवैध हिस्सा तोड़ा गया है। उन्होंने विरोध जताया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।
Jaipur//मौके पर पहुंचे सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा बोले- कानून की अवहेलना नहीं करेंगे, अन्याय नहीं सहेंगे””हम लोग आशान्वित लोग हैं। हम लोग सरकार की भी स्थिति को समझते हैं, जनता की भी स्थिति को समझते हैं।
इसमें किसी एक सरकार की ही भूमिका नहीं है। एक सिस्टम है, जिसने इनको बसाया। वो बसाते समय भी सब अफसर थे, आज हटाते समय भी अफसर हैं। सरकार यह तय कर चुकी है कि ऐसे क्षेत्रों में सुनवाई का मौका दिया जाएगा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Chithodgad//बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के कश्मोर ग्रामसभा मे बाल विवाह नही करवाने का लिया संकल्प
Chithodgad//मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कपासन पुलिस की बड़ी कार्रवाई