Banswara//बेटे की हत्या कर भागी आरोपी मां 24 घंटे में गिरफ्तार

Banswara//बांसवाड़ा के आंबापुरा छपरिया गांव में गुरुवार एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे आयुष की गला दबाकर हत्या कर दी थी
Banswara//उसके बाद घर से भाग गई थी। पुलिस ने 24 घंटे में महिला को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे के पिता दिलीप पारगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दिलीप और आरोपी आशा की शादी तीन साल पहले हुई थी। दोनों का एक बेटा था। करीब डेढ़ महीने से आशा अपने पिता के घर पर बेटे के साथ रह रही थी। गुरुवार रात परिवार के सभी लोग नोतरे के कार्यक्रम में गए थे। घर पर आशा और आरोपी बेटा आयुष अकेले थे। इसी दौरान आशा ने बेटे आयुष की हत्या कर फरार हो गई थी। आंबापुरा थानाधिकारी जीवतराम मीणा ने मामले को गंभीरता से लेकर विशेष टीम बनाई और आरोपी महिला आशा को 24 घंटे में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आशा अपने पति दिलीप के साथ नहीं रहना चाहती थी। । वह किसी और जगह नातरा करना चाहती थी। बेटे के कारण नातरा नहीं हो पा रहा था। इसी वजह से उसने बेटे की हत्या कर दी
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Jaipur//जयपुर की सीएसटी पुलिस आयुक्तालय की टीम ने मालवीय नगर में चैन स्नैचिंग की वारदात