barhan में घर के पास खेल रहे मासूम का अपहरण

मुकेश कुशवाहा/बाबा न्यूज
barhan  । थाना क्षेत्र के गांव आमानाबाद , (कनराऊ) में घर के पास सहपाठियों के साथ खेल रहा पाच वर्ष का मासूम शनिवार से लापता है। मासूम का रविवार सुवह तक कोई सुराग नहीं लगने पर पिता ने थाना बरहन में अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस बच्चे को खोजने में जुटी है। डॉग स्क्वायड , सर्विसलाइंस टीम व एसओजी टीम की मदद ली जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बरहन थाना क्षेत्र के अमनाबाद , कनराऊ , निवासी संजय कुमार उर्फ गोविंद का पांच वर्षीय पुत्र मुन्नू उर्फ मयंक नर्सरी का छात्र है। शनिवार सांय वह पडोंस में स्थित स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर सड़क पर खेलने चला गया। साथ में उसके सहपाठी भी खेल रहे थे। पिता संजय उर्फ गोविन्द ने बताया कि खेलते हुए सहपाठी घर की तरफ लौट आये। मुन्नू बंबा की तरफ अकेला रह गया जो बापस घर नही आया। देर शाम तक दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। देर रात पुलिस को सूचना देकर पिता ने बच्चे के अपहरण की आशंका व्यक्त की । पुलिस ने धारा 363 के तहत केस दर्ज कर लिया।
एसीपी एत्मादपुर पियूष कान्त राय , थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मय पुलिस बल के रात में ही पहुच गये थे। परिजनों से पूछ तांछ करने के अलावा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। रात में ही डॉग स्क्वायड को बुलाकर बच्चे का सुराग लगाने का प्रयास किया गया। बच्चे की खोजवीन में सर्विसलॉयन्स , एंव एसओजी टीम की मदद भी ली जा रही है। रविवार को भी डाग स्क्वयड को बुलाया गया था। अभी तक मासूम का सुराग नहीं लग सका है।
थानाध्यक्ष बरहन उदयवीर सिंह ने बताया कि धारा 363 के तहत बच्चे के अपहरण का केस दर्ज किया गया है । अपहरण हुआ है या नहीं यह अभी कुछ नही कहा जा सकता। पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बच्चा कहां है इसका पता लगाया जा रहा है।
वही मासूम के गायब होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *