Jodhpur// राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव गपशप गेम वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जोधपुर राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 में बुधवार को गपशप गेम वाली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गपशप गेमवाली प्रतियोगिता में म्यूजिकल डाइस के साथ प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उत्सव सह संयोजक मीनू दुग्गड ने बताया कि लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत अध्यक्ष एवं मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।उत्सव कॉर्डिनेटर मोना हरवानी ने बताया कि कार्यक्रम में गपशप गेम वाली प्रतियोगिता में उमेद क्लब अध्यक्ष हंसराज बाहेती और पूजा मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं राखी अग्रवाल और प्रीति गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर नलिनी बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता में कामना जैन प्रथम, चंद्रा मित्तल द्वितीय और हार्दिका गहलोत तीसरे स्थान पर रही।
वही मेहंदी प्रतियोगिता की कोऑर्डिनेटर अंजलि चैनानी ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं और युवतियों में खासा उत्साह नजर आया और सभी ने बेहतरीन मेहंदी कला का प्रदर्शन किया।45 मिनिट तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी ने अलग अलग थीम पर मेहंदी डिजाइन की। निर्णायक ज्योति प्रजापत और रेनू भादरा ने अर्चना त्रिपाठी को विजेता घोषित किया वहीं जय श्री बेरवाल द्वितीय और मनीषा आचार्य तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती महिला इकाई की मंजू सारस्वत, बिंदु जैन, इंदु बाला अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल , इंदु चोपड़ा, निधि सिंह, मनीष शर्मा, स्वाति शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
जोधपुर से गंगा सिंह परिहार की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/