Chittorgarh// 493 साल बाद हुआ महाराणा का पगड़ी दस्तूर, चित्तौड़गढ़ में चर्चाओं का रहा साल 2024 सांसद सीपी जोशी ने लगाई जीत की हैट्रिक

चित्तौड़गढ़ में साल 2024 कई चर्चाओं वाला रहा। इस साल कई बड़े हादसे हुए तो लोकसभा चुनाव में सीपी जोशी पहले हैट्रिक लगाने वाले सांसद बने। यह साल सांसद जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के मनमुटाव और उसके बाद सुलह का भी रहा।
जिला कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल हुआ। दुर्ग पर अतिक्रमण का मामला भी छाया रहा। UIT में हुई गड़बड़ियों का भी खुलासा हुआ। गर्मियों में हिन्दुस्तान जिंक के द्वारा की गई भू-जल दोहन का मामला भी खूब चला। पैलेस ऑन व्हील्स के पर्यटकों को दुर्ग पर हुई परेशानी के बाद फीडबैक को लेकर भी हलचल मचा। इसके अलावा, यह साल खुशियों का भी रहा। जहां इस साल 493 साल बाद महाराणा के पगड़ी दस्तूर की मेजबानी करने का मान सम्मान चित्तौड़गढ़ दुर्ग को मिला। वहीं, सांवरा सेठ के दर पर खुशियों के नोट भी बरसे। श्री सांवलिया जी में रिकॉर्ड तोड़ काफी दान मिला।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/