Rajasthan// दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर दिया ये बड़ा बयान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कब तक होगा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री और विधायक संवाद पर भी अपनी बात को रखा
राठौड़ ने कहा कि CM भजनलाल शर्मा अच्छा काम कर रहे, सबकी सहमति से काम कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दोपहर में BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में दूर दराज के क्षेत्रों से कार्यकर्ता और नेता BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे. अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इन कार्यकर्ताओं से एक के बाद एक समूह में बिठाकर बातचीत की.
इससे पहले वरिष्ठ नेता और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने भी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/