Rajasthan// राजस्थान के तमाम जिलों में कल हुई तेज बारिश , कई रास्ता हुए ब्लॉक, 7 लोग घायल, जोधपुर-बालोतरा हाईवे पर पिकअप-बस की टक्कर

राजस्थान के तमाम जिलों में तेज बारिश, ओले गिरने के साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी चली। धौलपुर में 27 दिसंबर की रात करीब 9 बजे तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जगह-जगह पेड़ और कच्चे मकान धराशायी हो गए। कई जगह रास्ता ब्लॉक हो गया। अलग-अलग घटनाओं में 17 लोग घायल हुए हैं। जेसीबी लगवाकर प्रशासन ने देर रात इन रास्तों को खुलवाया।
कोहरे के कारण बोलोतरा के कल्याणपुर इलाके में जोधपुर-बालोतरा हाईवे पर खड़ी पिकअप जीप को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार एक युवक घायल हो गया।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज (28 दिसंबर) भी कोटा, भरतपुर संभाग के 7 जिलों में हल्की बारिश और 26 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 30 और 31 दिसंबर से आसमान साफ होगा और सर्द हवा चलेगी। इससे न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज होगी।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356