Rajasthan// भजनलाल सरकार में मंत्री ही नहीं,लगा रहे दिल्ली तक दौड़ , इन 30 हजार पदों पर भी है नेताओं की निगाह

एक साल पूरा होने के बाद अब भजनलाल सरकार के कार्यकाल के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस बीच सुगबुगाहट राजस्थान में सियासी नियुक्तियों को लेकर भी है. अनुमान के मुताबिक, जिला स्तर समिति से लेकर राज्य स्तरीय बोर्ड या आयोग तक करीब 30 हजार से ज्यादा राजनीतिक पद हैं.
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, एसटी आयोग, बाल आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, गौ-सेवा आयोग, ओबीसी आयोग, बीज निगम और खादी बोर्ड और समाज कल्याण बोर्ड समेत कई सियासी नियुक्तियां खास रहती है. दरअसल, इस नियुक्ति को सत्ता और संगठन में संतुलन के लिहाज से भी देखा जाता है. संगठन में जिम्मेदारी ना मिलने के बाद कार्यकर्ताओं को सरकार से आस होती है. वहीं, मंत्री पद की दौड़ से बाहर हो चुके विधायकों को साधने के लिए भी सियासी नियुक्तियां बेहद खास होती है. दरअसल, जोधपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, अलवर, सीकर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, पाली समेत कई नगर विकास न्या (यूआईटी) या प्राधिकरण में चेयरमैन को कैबिनेट और स्टेट मिनिस्टर का दर्जा भी दिया जाता है. ऐसे में विधानसभा या लोकसभा चुनाव में हार झेल चुके कई नेताओं के लिए यह काफी अहम होता है.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356