Rajasthan// आधार सेवाएं लॉन्च की थी मनमोहन सिंह ने दूदू से ,जयपुर मेट्रो-किशनगढ़ एयरपोर्ट की नींव रखी, आखिरी बार राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सासंद बने

देर रात निधन हुआ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का उनका राजस्थान से भी जुड़ाव रहा। पीएम रहते हुए उन्होंने राजस्थान में कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखी और लोकार्पण किए। आखिरी बार राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने। इसी साल अप्रैल में ही उनका टर्म पूर हुआ था।
करीब 5 साल पहले 2019 में जब मनमोहन सिंह राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बने तो बीजेपी ने उनके सामने कैंडिडेट नहीं उतारा था।राजस्थान में जिन प्रोजेक्ट की शुरुआत सिंह ने की उनमें अक्टूबर 2012 में दूदू से आधार आधारित सेवाओं की लॉन्चिंग भी है। सितंबर 2013 में मनमोहन सिंह ने किशनगढ़ एयरपोर्ट और जयपुर मेट्रो फेज वन बी की नींव रखी।आधार आधारित सेवाओं की लॉन्चिंग के बाद से ही आधार को बैंकिंग से लेकर मोबाइल सिम और दूसरे यूटिलिटी की सेवाओं से जोड़ा गया था। मनमोहन सिंह ने दूदू में कहा था कि आज दुनिया भारत के इस आधार प्रोजेक्ट की तरफ देख रही है। हम इस प्रोजेक्ट के जरिए आम आदमी की मुश्किलों को मिटाना चाहते हैं। आधार नंबर से बैंक खाता खोलना, मोबाइल कनेक्शन लेने, हवाई-रेलवे टिकट लेने से लेकर इस तरह के अन्य कामों में आम आदमी को मदद मिलेगी।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/reels/?hl=en