Rajasthan// दौसा में कार पर ओवरलोडेड कंटेनर पलटने से तीन लोगों की मौत , ड्राइवर फरार

दौसा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर शाम को करीब 7 बजे एक कार पर ओवरलोडेड कंटेनर पलट गया. जिससे कार की पिछली सीट पर बैठे तीन लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे. यह हादसा मेहंदीपुर बालाजी के बालाजी मोड़ पर हुआ है. फिलहाल घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया है. कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक, हादसा मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ है, जहां मेहंदीपुर बालाजी से आ रही कार पर कंटेनर पलट गया. कार में सवार सभी लोग बाला जी के दर्शन कर लौट रहे थे. कार के पिछली सीट पर बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गाड़ी के आगे वाले हिस्से में बैठा ड्राइवर जैसे तैसे गाड़ी से निकालकर फरार हो गया. मृतकों के शवों को सिकराय सीएचसी की शव गृह में रखवाया गया है. अब पुलिस हादसे की जांच में जुटी हैं.
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/